Hindi general knowledge. Samanya gyan

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan.Study material, knowledge mantra,

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan.Study material, knowledge mantra,

Knowledge India. Hindi general knowledge. Samanya gyan.Study material, knowledge mantra,

Wednesday, May 9, 2018

UP TET संस्कृत के महत्व पूर्ण प्रश्न






 प्रश्न :- व्याकरण किसे कहते हैं ?

उत्तर :- वह शास्त्र जिससे शब्दों की शुद्धि होती है । उस

शास्त्र को ही व्याकरण कहा जाता है ।



🔹प्रश्न :- संस्कृत भाषा का व्याकरण कौन सा है ?

उत्तर :- सँस्कृत भाषा का सर्वश्रेष्ठ व्याकरण

अष्टाध्यायी और महाभाष्य है ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी किसको कहते हैं ?

उत्तर :- आठ अध्यायों के शास्त्र को अष्टाध्यायी कहते हैं ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी में क्या है ?

उत्तर :- अष्टाध्यायी में सम्पूर्ण शब्द विज्ञान है ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी में कितने सूत्र हैं ?

उत्तर :- अष्टाध्यायी में कुल ३९८० सूत्र हैं ।



🔹प्रश्न :- सूत्र किनको बोलते हैं ?

उत्तर :- संक्षिप्त नियमों को सूत्र कहते हैं ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी सूत्रों को पढ़ने से क्या होगा ?

उत्तर :- आष्टाध्यायी सूत्रों को पढ़ने से शब्द विज्ञान

का बोध होगा । और संस्कृत भाषा बोलने और अर्थ करने में

शुद्धता आएगी ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी सूत्रों में कौनसा विज्ञान है ?

उत्तर :- अष्टाध्यायी का ये मूल सूत्र है :- ( अइउण् ऋऌक्

एओङ् ऐऔच् हयवरट् लण् ञमङणनम् झभङ् घढधष् जबगडदश्

खफछठथचटतव् कपय् शषसर् हल् ) इस सूत्र में सभी वर्ण आते हैं,

इनको आगे पीछे एक दूसरे के साथ कब, कहाँ और कैसे जोड़ना है

इसी का विज्ञान इन ३९८० सूत्रों में है ।



🔹प्रश्न :- अष्टाध्यायी की रचना किसने की ?

उत्तर :- अष्टाध्यायी की रचना महर्षि पाणीनि ने की है ।



🔹प्रश्न :- महाभाष्य क्या है ?

उत्तर :- महाभाष्य पाणीनि मुनि की अष्टाध्यायी के ३९८०

सूत्रों का भाष्य है ।



🔹प्रश्न :- महाभाष्य की रचना किसने की ?

उत्तर :- महाभाष्य की रचना महर्षि पतञ्जली ने की । ( लेकिन

ये पतञ्जली मुनि , योगशास्त्र की रचना करने वाले

पतञ्जली मुनि से अलग हैं, दोनों एक ही नहीं हैं )
[10/10, 20:18] Khushee: प्रश्न :- व्याकरण पढ़ने के क्या लाभ हैं ?

उत्तर :- व्याकरण पढ़ने के लाभ नीचे लिखित हैं :-

(१) व्याकरण पढ़ने वाले मनुष्य का शब्द कोष

करोड़ों अरबों का हो जाता है । क्योंकि वह असंख्य शब्द अपने

आप बना सकता है ।

(२) व्याकरण पढ़ा हुआ मनुष्य वेद और सभी शास्त्रों का शुद्ध

अर्थ करने में समर्थ होता है ।

(३) व्याकरण पढ़ा हुआ मनुष्य शब्द ज्ञान से परिपूर्ण होता है ।

(४) वह लौकिक और वैदिक दोनों शब्दों के अर्थ का जानने

वाला होता है ।



🔹प्रश्न :- वेदों का सपष्ट और शुद्ध अर्थ किससे होता है ?

उत्तर :- वेदों का शुद्ध और स्पष्ट अर्थ केवल पाणीनिय

व्याकरण से ही होता है । ( कौमुदी या सारस्वत जैसे अवैदिक

व्याकरण से नहीं )



🔹प्रश्न :- व्याकरण को पढ़ने में कितना समय लगता है ?

उत्तर :- व्याकरण को पढ़ने के लिए ३ से लेकर ४ वर्ष तक

का समय लग सकता है । डेढ वर्ष में अष्टाध्यायी और डेढ वर्ष

में महाभाष्य ।



🔹प्रश्न :- ये व्याकरण कहाँ पर पढ़ाया जाता है ?

उत्तर :- पाणीनि और पतञ्जली मुनियों का ये व्याकरण आर्य

समाज के गुरुकुलों में या काशी के कुछ स्थानों में

पढ़ाया जाता है ।



🔹प्रश्न :- संस्कृत के व्याकरण की क्या विशेषता है ?

उत्तर :- ये व्याकरण पूरी पृथ्वी पर मानव मस्तिष्क की अब तक

की सर्वश्रेष्ठ रचना है । और ये व्याकरण के नियमों में किञ्चित

मात्र भी परिवर्तन नहीं हुआ करोड़ों वर्षों से जैसा था आज

भी वैसा ही है । बाकी भाषाओं के व्याकरण भ्रष्ट हैं और

बदलते रहते हैं । केवल संस्कृत व्याकरण में ही शब्दों के सूक्ष्म

रहस्यों को खोलने की क्षमता है ।
[10/10, 20:20] Khushee: वैदिक संस्कृत


● ‘आर्य’ शब्द का अर्थ क्या है— श्रेष्ठ या कुलीन
● आर्यों की भाषा क्या थी— संस्कृत
● आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था— पशुपालन एवं कृषि
● आर्यों ने सबसे पहले किस धातु की खोज की— लोहा
● उत्तर वैदिक काल के वेद विरोधी व ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को क्या कहा जाता था— श्रमण
● वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग क्या है— शुल्व सूत्र
● वेदों की संख्या कितनी है— 4
● सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है— ऋ​ग्वेद
● किस वेद द्वारा वैदिक संस्कृति के बारे में ज्ञान होता है— ऋ​ग्वेद  द्वारा
● भारत के राजचिन्ह में लिखा ‘सत्य-मेव-ज्यते’ किस उपनिषद से लिया गया है— मुंडक उपनिषद
● भारतीय संगीत का आदि ग्रंथ किस वेद को कहा जाता है— सामवेद
● प्रथम विधि निर्माता कौन है— मनु
● ‘मनुस्मृति’ की रचना किसने की— मनु ने
● कृष्ण भक्ति का प्रथम एवं प्रधान ग्रंथ कौन-सा है— श्रीमद्भागवत गीता
● ऋ​ग्वेद में संपत्ति का मुख्य रूप क्या है— गो धन
● किस मंडल में शुद्रों का उल्लेख ऋ​ग्वेद में पहली बार मिलता है— 10वें
● पुराणों की संख्या कितनी है— 18
● वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण किसकी उपासना था— प्रकृति
● किस देवता के लिए ऋ​ग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है— इंद्र के लिए
● ‘शुल्व सूत्र’ किस विषय से संबंधित है— ज्यामिति से
● ‘असतो मा सद्गमय’ कहाँ से लिया गया है— ऋ​ग्वेद से
● आर्य बाहर से आकार सर्वप्रथम कहाँ बसे थे— पंजाब में
● ऋ​ग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है— नौवाँ मंडल
● ‘दस राजाओं का प्रसिद्ध युद्ध’ दसराज युद्ध किस नदी पर हुआ था—परुणी नदी पर
● धर्म शास्त्रों में भू-राजस्व की दर क्या है— 1/6
● 800 ई. पू. में 600 ई. पू. का युग कौन-सा युग कहा जाता है— ब्राह्मण युग
● प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्तक में है— ऋ​ग्वेद में
● न्याय दर्शन को किसने प्रचारित किया था— गौतम ने

1 comment:

  1. Recruitmentresult.com is a single portal providing latest information about Exams, result, admit cards, Vacancies / Recruitment, etc.

    ReplyDelete